अरबाज खान के क्रिकेट सट्टेबाजी के तार कोलकाता से जुड़े

कोलकाता। आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी मामले में सलमान खान के भाई अरबाज खान से हुई पूछताछ में सामने आए तथ्यों ने अब कोलकाता का नाम भी जुड़ गया है।
ठाणे क्राइम ब्रांच की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि मुंबई में खिलाड़ियों को हनी ट्रैप में फंसाकर सट्टेबाजी करने वाला मुख्य आरोपी सोनू जालान का बॉस कोलकाता का है। हालांकि उसके नाम का खुलासा अभी नहीं हो सका है। मगर कोडवर्ड में उसे जूनियर कोलकाता के नाम से जाना जाता था।
पता चला है कि जूनियर के इशारे पर ही सोनू जलान बॉलीवुड हस्तियों और क्रिकेट जगत के मशहूर खिलाड़ियों से संपर्क साधा करता था और उन्हें सट्टेबाजी के जाल में फंसाने के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियां देता था।
यह पार्टियां कभी विदेशों में तो कभी कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में भी होती थीं। खिलाड़ियों को फंसाने के लिए वह बार में काम करने वाली खूबसूरत लड़कियों का इस्तेमाल करता था। इन लड़कियों के साथ रात बिताने के एवज में मैच फिक्सिंग करवाता था। अरबाज खान इसमें लंबे समय से पैसा लगाते रहे हैं।
इस बात का भी खुलासा हुआ है के मुख्य सटोरिए सोनू जलान का बॉस कोलकाता से सारे निर्देश देता था। ऑनलाइन सट्टेबाजी होती थी एवं मैच फिक्सिंग के लिए कोड बताए जाते थे। सटोरियों का ड्रेस कोड भी अलग होता था। इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कोलकाता पुलिस के पास विशेष अलर्ट भेजा है, जिसमें जूनियर कोलकाता के देश छोड़कर भागने की आशंका जताई जा रही है। यह भी बताया गया है कि उसका सीधा संपर्क अंडरवर्ल्ड से है, जहां से अरबों रुपये की राशि मैच फिक्सिंग के लिए भेजी जाती रही है।
यह भी पढें: जान से प्यारा मुर्गा हुआ किडनैप