Breaking Newsविदेश
ख़ूनी जंग को तैयार है चीन: शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग ने मंगलवार को 13वीं नेशनल पीपल्स कांग्रेस को संबोधित किया. इस संबोधन में शी जिनपिंग ने काफ़ी आक्रामक भाषण दिया है.
उन्होंने कहा कि चीन दुनिया में अपनी जगह पाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. शी जिनपिंग ने कहा कि चीनी राष्ट्र का कायाकल्प ही चीनियों का सबसे बड़ा सपना है.
शी ने कहा, ”हमलोग अपने दुश्मनों के ख़िलाफ़ ख़ूनी लड़ाई लड़ने के लिए कृतसंकल्प हैं. हमलोग पूरी मजबूती के साथ दुनिया में अपनी जगह पाने के लिए संकल्पबद्ध हैं.”
ताइवान को चेतावनी
टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में शी ने चीन के गौरशाली इतिहास का भी ज़िक्र किया. उन्होंने ऐतिहासिक उपलब्धियों की भी चर्चा की. शी ने कहा कि चीन ने दुनिया को अख़बार, कफ्युशियसवाद और चीनी दीवार जैसी चीज़ें दीं. उन्होंने कहा कि चीन ने अतीत में बाहरी आक्रांताओं का मजबूती से सामना किया है.
शी ने अपने भाषण में ताइवान या हॉन्ग कॉन्ग की आज़ादी का समर्थन करने वालों को भी चेतावनी दी. शी ने कहा कि चीन से कोई एक इंच भी ज़मीन नहीं ले सकता है. शी के इस बयान का वहां मौजदू सैकड़ों प्रतिनिधियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: फैन्स से मिलने दिल्ली पहुंचे ‘तेनाली रामा’ और विषकन्या