हिंसा के विरोध में राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल

कोलकाता । राज्य में आसन्न पंचायत चुनावों में रोज हो रही भीषण हिंसा के मुद्दे को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ प्रदेश भाजपा के अन्य नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर नदिया जिले के उस घटना की भी शिकायत की है जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी की गर्भवती रिश्तेदार से न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि प्राइवेट पार्ट पर घूसों से प्रहार किया।
फिलहाल महिला की हालत गंभीर है। इसके अलावा भाजपा ने चुनाव से पहले ही 37 फीसदी सीटों पर तृणमूल की निर्विरोध जीत को भी हिंसा की जीत बताया है।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद बाबुल ने संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह से राज्यभर में व्यापक हिंसा हुई है, उसके सामने माकपा का 34 सालों का हिंसक शासन भी कम है।
चुनाव से पहले जिन सीटों पर निर्विरोध जीतने का दावा तृणमूल कर रही है, वे हिंसा के जरिए जीती गई हैं। इसके अलावा उन्होंने नदिया समेत राज्यभर में तृममूल की हिंसा का उल्लेख किया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को नदिया जिले में एक भाजपा उम्मीदवार को नामांकन वापस लेने के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं ने दबाव डाला और इसके बाद हमला भी किया।
उनके घर पर मौजूद नहीं रहने के कारण वहां मिली एक गर्भवती महिला से दुष्कर्म किया गया। उसके प्राइवेट पार्ट पर घूसों से प्रहार भी किया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शिकायत भी दर्ज नहीं की है।
यह भी पढें: मोबाइल का अधिक इस्तेमाल बढ़ा सकता है तनाव और घबराहट