प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने किया सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण

दादर कलां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने आज मिर्जापुर जिले के छानवे ब्लॉक में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया। मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट की प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगवानी की। उसके बाद वे दादर कलां के लिए रवाना हुए जहां मोदी और मैक्रों ने बटन दबाकर 75 मेगावॉट उत्पादन क्षमता वाले उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री ने खुद राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों कई कलाओं की विशेषताएं बताई जबकि मैक्रों ने कई बुनकरों एवं शिल्पकारों से जानकारी ली। उन्होंने कला-कृतियों का बेहद गौर से देखा। विदेशी मेहमान ने बड़ालालपुर स्थित इस संकुल में बानरसी साड़ी, पत्थर के बने हाथी, लकड़ी के खिलौने, भगवान राम, मां सीता और रावण के बने आकृतियों को निहारा। कला संस्कृतियों से जुड़ी प्रचीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी का नजारे देख वह काफी आकर्षित हुए। मोदी और मैक्रों के संकुल में पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। शहनाई एवं अन्य वाद्ययंत्र बजाकर कलाकारों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।