कोलकाता में महिला से सामूहिक दुष्कर्म

कोलकाता ।राजधानी कोलकाता में एक बार फिर पार्क स्ट्रीट कांड की यादें ताजा हो गई हैं। यहां एक महिला को जबरदस्ती गाड़ी में उठाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता ने इस मामले में पंचशायर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उसने बताया है कि वह पंचशायर थाना इलाके के एक होम में रहती थी। होम का ताला तोड़कर वह बाहर निकल आई थी जहां दो युवकों ने जबरदस्ती उसे एक गाड़ी में उठा लिया और अपने साथ ले गए।
गाड़ी में ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और सोनारपुर में गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए। जैसे तैसे स्थानीय लोगों की मदद से वह गरियाहाट में मौजूद अपने एक रिश्तेदार के घर गई जहां से वापस अपने घर पहुंची है। उसने पंचशायर थाने में इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
उसके बताए मुताबिक सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इसी तरह से पार्क स्ट्रीट के एक नाइटक्लब में काम करने वाली एंग्लो इंडियन महिला से कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले में सारे आरोपी फिलहाल सजायफ्ता हैं।