टी 20 सीरीज: कैसा हो टीम इंडिया का बल्लेबाज़ी लाइनअप

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) इन दिनों टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है।भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी 20सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को खेला जाएगा। विश्व कप के बाद टीम इंडिया इस दौरे पर अपनी तमाम समस्या को दूर करने के लिए उतरेगी ।
दरअसल विश्व कप के दौरान टीम इंडिया ने मिडिल क्रम की समस्या बहुत ही झेली है। वहीं टीम इंडिया का नंबर चार की बल्लेबाज़ी समस्या ने भी काफी ज्यादा परेशान किया है।
टीम इंडिया का बल्लेबाज़ी लाइनअप-
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी लाइन अप की बात की जाए तो टी 20 सीरीज में भारत धवन और रोहित के रूप में ही ओपनिंग जोड़ी उतारेगा। वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह भी फिक्स है ।इसके बाद भारतीय टीम के लिए नंबर चार पर एक मजबूत बल्लेबाज़ रखना होगा।
टीम के पास मौजूद टीम में केएल राहुल, मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर ऐसे खिलाड़ी है जो इस नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। विश्व कप के दौरान केएल राहुल को नंबर चार के लिए आजमाएगा जा चुका है वह इस नंबर पर अपने आपको सफल बना सकते हैं।
ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज दौरे पर धोनी कीजगह ली है और वह नंबर पांच बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। विश्व कप के दौरान ऋषभ पंत ने नंबर चार पर भी बल्लेबाजी़ की है लेकिन तब टीम का हिस्सा धोनी थे। ऋषभ पंत टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ शामिल हैं और उनका बल्लेबाजी़ क्रम भी बदला हुआ नजर आ सकता है।