डेल स्टेन ने कहा, शमी विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.
स्टेन सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे. एक यूजर ने पूछा कि उनके अनुसार अभी इस कौन सा गेंदबाज दुनिया में सबसे बेहतरीन है. इसके जवाब में Dale Steyn ने Mohammed Shami का नाम लिया. स्टेन ने कहा, “मौजूदा फॉर्म के साथ शमी.”
शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे. शमी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में आठ स्थानों की लंबी छलांग लगाकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके अब 790 रेटिग प्वाइंटस हो गए हैं.
वह सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले कपिल देव 877 और जसप्रीत बुमराह 832 अंक हासिल कर चुके हैं.