शादी होते ही FB पर अपलोड होने लगी ‘दुल्हन’ की अश्लील तस्वीरें

जोधपुर। उसकी शादी हुए कुछ ही दिन हुए थे। वह मायके से ससुराल आनी जानी सी ही हुई थी। उसके हाथों से मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था कि शादीशुदा जिंदगी में अचानक ऐसा तूफान आया जिसे देख पति के भी पैरों तले से जमीन खिसक गई। राजस्थान के जोधपुर का यह मामला जिसने भी सुना वो हैरान रह गया।
थानाधिकारी राजेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि दिसम्बर 2018 में एक युवती की शादी हुई थी। इस नवविवाहिता ने 8 जनवरी को जोधपुर जिले की मथानिया पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दी कि फेसबुक पर युवती के नाम से फर्जी अकाउंट व पेज बनाकर उन पर कोई उसकी अश्लील तस्वीरें अपलोड कर रहा है, जिससे उसकी व परिवार को मानसिक और सामाजिक क्षति पहुंचने के साथ-साथ बदनामी भी हो रही है।
पति को भी भेजे मैसेज
पुलिस के अनुसार आरोपी इकबाल न केवल एफबी पर युवती को उसकी अश्लील फोटो मैसेज करके परेशान कर रहा था बल्कि उसने युवती के पति को भी मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेजे भेज रहा था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लक्ष्मीनारायण शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त नविता खोखर की देखरेख में अनुसंधान कर मामले का खुलासा किया।
इधर, छात्रा ने पोस्ट की टीचर की न्यूड तस्वीरें
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी को बदनाम करने का जोधपुर में हाल ही का यह दूसरा मामला है। इससे पहले हेली टॉक नाम की जोधपुर की एक लड़की ने अपनी टीचर की डांट का बदला लेने के लिए इंस्टाग्राम पर टीचर की न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर डाली थी। काफी समझाइश के बाद भी छात्रा अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो शिक्षिका ने जोधपुर पुलिस थाने में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने इस मामले में हेली टांक व उसके साथ पंकज को गिरफ़्तार किया।